देश में जिस प्रकार से जहर की राजनीति बीजेपी के लोगों ने सांप्रदायिकता को फैलाकर की है, भाई को भाई से लड़ाने का काम किया है. इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि कमसे कम त्रिशंकु लोकसभा के बारे में बात तो हो रही है, वरना एकतरफा ही लोग बात करते थे. यह भी पढ़ें: त्रिशंकु लोकसभा की आशंका को लेकर जुगाड़ में जुटे विपक्षी दलतेजस्वी ये जब यह पूछा गया कि छह राउंड के चुनाव हो चुके हैं क्या आपको लगता है कि बीजेपी का पलड़ा भारी है? मोदी जी रडार की बात रहे हैं, इंटरनेट की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब आप मुद्दे की बात करोगे तो BJP राष्ट्रवाद की बात करेंगे.
Source: NDTV May 15, 2019 18:11 UTC