उन्होंने (Tejashwi Yadav) कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद भूचाल आएगा और दोनों पार्टियां 'डायनासोर' की तरह गायब हो जाएंगी. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने परिणाम के पहले ही हार मान लिया है. आलम तो यह है कि भाजपा के बड़े नेता कह रहे हैं कि बिना सहयोग के सरकार ही नहीं बना सकते. मैं फिर आपको बताना चाहता हूं कि 23 मई के बाद भूचाल आएगा और दोनों पार्टियां डायनासोर की तरह गायब हो जाएंगी. अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे गठबंधन को महामिलावटी बताते हैं.
Source: NDTV May 07, 2019 14:31 UTC