Dainik Bhaskar Dec 22, 2018, 12:22 PM ISTखेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने वीवीएस लक्ष्मण की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण की 2001 में ईडन गार्डन्स में खेली गई 281 रन की पारी किसी भी भारतीय द्वारा टेस्ट में खेली गई सबसे बेहतरीन पारी है। द्रविड़ ने कहा, "बिना किसी शक के 281 रन की पारी सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण थी। उन्होंने तब सबसे मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी की थी।"द्रविड़ ने लक्ष्मण की आत्मकथा "281 एंड बियॉन्ड" के लान्चिंग कार्यक्रम में कहा, "मैं खुशनसीब हूं कि उस पारी के वक्त विकेट के दूसरे छोर पर खड़ा था। मैं अभी भी उनकी उस पारी की कल्पना करता हूं।"द्रविड़ ने कहा, "वे (लक्ष्मण) जिस तरह शेन वार्न की गेंद पर कदम बढ़ाकर लेग स्टंप से हटकर कवर में शॉट खेल रहे थे, वह काबिले तारीफ था। ग्लेन मैकग्रा और जैसन गिलेस्पी की गेंद पर भी वे शानदार शॉट खेल रहे थे। मेरे लिए वह बेहतरीन अनुभव था।"पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं ज्यादा क्रिकेट देखना पसंद नहीं करता। अगर पुराने मैचों में मेरी बल्लेबाजी दिखाई जाती है, तो मैं चैनल ही बदल देता हूं।"ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच को याद करते हुए द्रविड़ ने कहा, "मुकाबले से पहले मैं अच्छे फॉर्म में नहीं था, लेकिन लक्ष्मण को बल्लेबाजी करते देख मेरा हौसला बढ़ गया।" दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 376 रन की साझेदारी की थी।
Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 06:27 UTC