Dainik Bhaskar Dec 22, 2018, 11:55 AM ISTऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके उपकरणों का आठवां एक्सपो 2018 शुक्रवार को यहां प्रगति मैदान में शुरू हुआ। यह तीन दिन चलेगा। इसमें बैटरी क्षमता की बजाय डिजाइन पर जोर दिया गया है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक, गोयनका इलेक्ट्रिक, ऑटोलाइट लिमिटेड, एसयू ऑटोमोटिव, तेजसग्रीन ऑटोमोटिव समेत देश-विदेश की करीब 150 कंपनियों ने ई-वाहन, लिथियम बैटरी और नए चार्जिंग सॉलूशन प्रदर्शित की हैं।विदेशी कंपनियों में चीन की सबसे अधिक 35 कंपनियां हैं। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि साल भर में इलेक्ट्रिक-मोबिलिटी में तेजी से बदलाव आया है। तेल आयात पर विदेशी मुद्रा का खर्च घटाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है।कीटो 70 करोड़ रुपए का निवेश करेगीतेलंगाना की ईटीओ मोटर्स और हांगकांग की काइटो ग्रीन के साझा उपक्रम कीटो ने यह इलेक्ट्रिक ऑटो पेश किया है। कंपनी 70 करोड़ रुपए के निवेश से इलेक्ट्रिक ऑटो प्लांट बना रही है। इसकी क्षमता सालाना 50,000 वाहनों की होगी। गोयनका इलेक्ट्रिक ने भी 2019 में निर्माण क्षमता बढ़ाने पर 35 करोड़ रुपए निवेश की घोषणा की। अभी इसकी क्षमता सालाना 40 हजार ई-रिक्शा की है।
Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 06:26 UTC