राज्य के पांच शहरों में शीतलहर की चेतावनीDainik Bhaskar Dec 22, 2018, 12:01 PM ISTजयपुर। राज्य में सर्दी का कहर जारी है। सीकर के फतेहपुर में लगातार नौवें दिन तापमान माइनस में रहने से यहां पिछले 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। हालांकि कुछ स्थानों पर बीती रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। सीकर में तापमान जहां शून्य पर बना हुआ था वह बढ़कर 2.0 डिग्री पर आ गया है। वहीं माउंट आबू में भी पारा माइनस से शून्य पर आ गया है। यहां तापमान बीती रात 0.0 डिग्री रहा।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क बना रहेगा तथा आसमान साफ रहेगा।शहर-कस्बा तापमान फतेहपुर -2.6 माउंट आबू 0.0 चूरू 1.1 सीकर 2.0 भीलवाड़ा 2.4 पिलानी 2.7 जयपुर 6.6 अलवर 4.0 गंगानगर 4.3 डबोक 4.8 चित्तौड़गढ़ 4.5इनपुट : प्रियवृत जोशी
Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 06:11 UTC