कजरैली के कुमरथ मोड़ के पास हुई घटनागंभीर रूप से घायल सिपाही पटना किया गया रेफरDainik Bhaskar Dec 22, 2018, 11:32 AM ISTभागलपुर. कजरैली के कुमरथ मोड़ के पास गुरुवार रात दो बजे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गया सिपाही अशोक कुमार (36 वर्ष) ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस गाड़ी देख ट्रैक्टर ड्राइवर गुलशन यादव अवैध बालू लेकर भाग रहा था।पुलिस जीप ने पीछा किया तो गुलशन ने ट्रैक्टर से पुलिस जीप को किनारे से टक्कर मार दी। उसे पकड़ने के लिए जीप से सिपाही अशोक कूदा तो गुलशन भी चलती ट्रैक्टर से कूद गया और चलती ट्रैक्टर की चपेट में सिपाही अशोक आ गया। उसके दोनों पैर, कमर और एक हाथ पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। गंभीर स्थिति में सिपाही को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी पाकर एएसपी किरण कुमार जाधव, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह मायागंज अस्पताल पहुंचे और जख्मी सिपाही का हालचाल लिया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी सिपाही अशोक जहानाबाद जिले के मकदुमपुर का रहने वाला है। कुमरथ निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर गुलशन यादव को कजरैली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने की ड्यूटी पर था सिपाही अशोकजख्मी सिपाही अशोक ने बताया कि वह एसएसपी की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने की ड्यूटी पर था। साथ में जमादार अवधेश सिंह व पांच अन्य सिपाही भी थे। एसएसपी की गाड़ी एस्कॉर्ट कर जरलाही तक पहुंचाया और लौटने के दौरान कुमरथ मोड़ के पास रात दो बजे पुलिस की गाड़ी को देख ड्राइवर बालू लदा ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। वह जीप से कूद कर ट्रैक्टर के आगे गया था।कुहासा के कारण पता नहीं चल पाया कि चलती ट्रैक्टर से ड्राइवर कूद गया है। बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। उसके नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और ड्राइवर का पता चला। सिटी डीएसपी ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर और मालिक के खिलाफ सिपाही की हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने के निर्देश कजरैली थानेदार को दिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 06:00 UTC