अंबानी परिवार द्वारा आयोजित एक इवेंट में करिश्मा कपूर ने अपने लिए लग्जरी इंडियन फेमस फैशन हाउस गुड अर्थ के द विंटेज कलेक्शन से सिंगल कलर पैलेट वाली आइवरी साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग शेड वाले ब्लाउज के साथ वेअर किया था। एक्ट्रेस के इस एलिगेंट पहनावे में न केवल ग्लैमर और सेक्सीनेस का परफेक्ट मिक्स देखने को मिल रहा था बल्कि वह बला की खूबसूरत भी नजर आ रही थीं।
Source: Navbharat Times June 07, 2021 09:11 UTC