Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadOne Did Not Work In The Lockdown, It Became A Thief, The Other Used To Steal For Drugsपकड़े गए चोरों की कहानी: लाकडाउन में नहीं चला काम तो एक बन गया चोर, दूसरा नशे के लिए करता था चोरियांफरीदाबाद 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकफरीदाबाद। बरामद चोरी की बाइक।इनकी गिरफ्तारी के बाद 5 वारदातें सुलझीं, इनसे तीन बाइक और 10 बैटरी बरामद हुईं।पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम कन्हैया और रफीक हैं। दोनों फरीदाबाद के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच ऊंचागांव के अनुसार कन्हैया ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है। इसी के लिए वह चोरियां करता था। इससे पहले भी वह चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जबकि आरोपी रफीक ने बताया कि लॉकडाउन में काम न चलने से उसने 10 बैटरियां चुराई थीं। वह इन्हें बेचने की फिराक में था कि तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने कन्हैया के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल तथा 6800 रुपए व आरोपी रफीक के कब्जे से 10 बैटरियां बरामद की हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 09:00 UTC