वैक्सीनेशन के लिए अनोखी पहल: बिहार के शिवहर में वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को मिल रहे इनाम, फ्रिज, कूलर और सोने का सिक्का भी - News Summed Up

वैक्सीनेशन के लिए अनोखी पहल: बिहार के शिवहर में वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को मिल रहे इनाम, फ्रिज, कूलर और सोने का सिक्का भी


Hindi NewsLocalBiharBihar Coronavirus; COVID Vaccine Initiative By Shivhar District Magistrate Sajjan Rajasekharवैक्सीनेशन के लिए अनोखी पहल: बिहार के शिवहर में वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को मिल रहे इनाम, फ्रिज, कूलर और सोने का सिक्का भीशिवहर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकवैक्सीन लेने के बाद लोगों को इनाम दे रहे हैं डीएम।वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की प्लानिंग कर रही है। इस संबंध में शिवहर जिला प्रशासन ने अनोखी योजना की शुरुआत की है। DM सज्जन राजशेखर ने टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इनाम देने की शुरुआत की है। वैक्सीन लेने वालों को इनाम के तौर पर फ्रिज, कूलर और सोने का सिक्का दिया जा रहा है।शिवहर बनेगा मॉडलसमाहरणालय के सभा कक्ष में DM ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के स्वेच्छा से टीका लेने वाले लोगों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया। DM ने कहा कि इस सकारात्मक प्रयास से लोगों में उत्साह का संचार होगा और लोग जीवनदायिनी कोविड टीका के प्रति उन्मुख होकर स्वयं भी टीका लेंगे और परिवार के अन्य सदस्यों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करेंगे। वैक्सीनेशन के मामले में शिवहर जिला राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। DM का कहना है कि इस शिवहर जिला राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल बन कर उभरेगा।शनिवार को दिया जाएगा सम्मानप्रोत्साहन के रूप में लोगों के बीच एक ग्राम सोना, स्टैंड फैन, ट्रॉली बैग, वाटर प्यूरीफायर, गैस चूल्हा आदि दिए गए। लॉटरी के माध्यम से लोगों का चयन किया गया है। पुरस्कार वितरण का यह कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को किया जाएगा। ये पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जुलाई माह तक चलेगा।अब तक 4 लोगों को मिल चुका है इनामटीका लगवाने वाले अब तक चार लोगों को इनाम मिल चुका है। इसमें भोला प्रसाद को 1 ग्राम सोना, जीतू मांझी और सुमरिया देवी को गैस कनेक्शन पूरे किट के साथ और किरण देवी को सूटकेस इनाम के तौर पर मिल चुका है।प्रखंड स्तर पर हुआ सेलेक्शनDM ने बताया है कि मार्च से लेकर अब तक 45 वर्ष के अधिक उम्र के टीका लेने वाले लाभार्थी थे। उनके डेटाबेस के आधार पर प्रखंड स्तर पर इनाम के लिए चयनित किया गया था। उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मौके पर DDC विशाल राज, ASDM विनीत कुमार, DPRO कुमार विवेकानंद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।


Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 09:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...