प्रखंड के ठाकुर बीघा गांव में छठ महापर्व के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि बृजेश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि पप्पू कुमार एवं सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र कुमार उर्फ बाबू ने किया। गायक मनोज मंजूल, शशि सरगम के गीतों पर पूरे रात श्रोता झूमते रहे। कहां गया ऐसे आयोजन से सामाजिक सद्भाव बढ़ता है। समाज में शांति प्रेम भाईचारा बढ़ता है भक्ति जागरण कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या मैं महिलाओं ने भी भाग लिया ।आयोजको द्वारा सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन न्यूज़ छात्र युवा क्लब ठाकुर बीघा ने तथा संचालन अनिल सिंह ने किया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य शंभू कुमार ,पैक सदस्य कमलेश चंद्रवंशी, समाजवादी नेता मोहन सिंह युवा नेता बसंत बादल ,नागा मेहता, कृष्णा चंद्रवंशी, नरेश यादव ,रामजी सिंह आदि उपस्थित थे।
Source: Dainik Jagran November 13, 2021 19:39 UTC