ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब - News Summed Up

ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब


ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराबबेड़िया (नईदुनिया न्यूज)। सेल्दा पावर प्लांट के बाहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। पुलिस व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। सेल्दा में पलांट के गेट नंबर तीन सहित, पान दुकान, किराना दुकान और ढाबों पर अन्य जगहों पर अवैध देशी, विदेशी शराब बेची जा रही है। ग्राम बागदा, दाभड़, भोगावा निपानी, सेल्दा आदि ग्रामों में अवैध शराब की बिक्री से माहौल खराब हो रहा है। युवा पीढ़ी भी नशे की लत की आदी होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में जो अवैध देशी विदेशी शराब बेची जा रही है, वह ठेके से ही लाकर बेच रहे हैं। ठेके से शराब लाकर बेचने पर कोई केस नहीं बनता। कोई अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। इस कारण खुलेआम शराब बिक रही है। अवैध शराब की बिक्री पर लगाम न लगाने से आबकारी विभाग व पुलिस की कार्य प्रणाली सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शराब के कारण अपराध बढ़े हैं। लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण युवा वर्ग शराब की लत में जकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई की मांग की है।अवैध शराब को पकड़ने के लिए चेकिंग प्रतिदिन की जाती है। अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाती है। इसके लिए अभियान भी चलाया जाता है। अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।- वर्षा सोलंकी, पुलिस थाना प्रभारी, बेड़ियाPosted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran November 13, 2021 19:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */