आजादी के अमृत महोत्सव पर हुए विविध आयोजन - News Summed Up

आजादी के अमृत महोत्सव पर हुए विविध आयोजन


आजादी के अमृत महोत्सव पर हुए विविध आयोजनभानुप्रतापपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर में संगीता नवीन तिवारी जिला अपर सत्र न्यायाधीश तथा जितेंद्र प्रधान प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश में नई पीढ़ी को आजादी के बलिदानी गाथा से अवगत कराने स्कूली विद्यार्थियों के मध्य निबंध, चित्रकला, स्लोगन एवं लघु फिल्म निर्माण की विधिवार प्रतियोगिता कराई गई। आनलाइन कक्षा के लाभ एवं हानि विषय पर विद्यार्थियों के मध्य निबंध, स्वास्थ्य, महिला अधिकार, नशाबंदी, आजादी विषय पर स्लोगन, आजादी के 75 साल पूरे होने पर चित्रकला तथा सम सामयिक विषय पर एक मिनट का वीडियो निर्माण पर प्रतियोगिता कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में अंतागढ़, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर के 70 प्रतिभागी, चित्रकला में 30, स्लोगन में 23, फिल्म निर्माण में 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया।बच्चों ने भारी उत्साह से सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, और लगन से अपनी अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायकों के दिए अंकों के अनुसार रिल्ट घोषित किए गए। निबंध प्रतियोहिता में प्रथम सौम्या नाग आत्मानंद स्कूल भानुप्रतापपुर, द्वितीय संगीता कुलदीप व तृतीय आकांक्षा साहू दोनों हायर सेकंडरी स्कूल संबलपुर रहे। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम उत्पल भुआर्य भानुप्रतापपुर, द्वितीय जाइमा खान शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल संजयपारा भानुप्रतापपुर व तृतीय श्रेया महंत भानुप्रतापपुर रहे। स्लोगन में प्रथम इंदु कोला मुंगवाल, द्वितीय सताय दरियो भानबेड़ा, तृतीय दीपिका टांडिया हाई स्कूल मुल्ला रहे। फ़िल्म निर्माण प्रथम अनीश पटेल भानुप्रतापपुर, द्वितीय तृषिका शुक्ला आत्मानन्द भानुप्रतापपुर, तृतीय अदिति दर्रो भानुप्रतापपुर रहे। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर, प्राचार्य पीआर भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया। निर्णायक के रूप में टिकेश ठाकुर मुंगवाल, सदेसिंह कोमरे चिचगांव, पारस उसेंडी संबलपुर, अविनाश श्रीवास्तव कुलहड़कट्टा, निरंकार श्रीवास्तव भीरागांव, ममता मिश्रा घोठा, अनिल शर्मा भानुप्रतापपूर, देवकुमार सलामे साल्हे, गिरिवर कुलदीप कन्या भा.पर, लोचन गौतम भानुप्रतापपूर, तीरथ दास भैसाकन्हार, राकेश गौर भैसाकनहार ने प्रतियोगिता संपन्ना कराया। इस अवसर पर राधेलाल नुरूती बीआरसी, अधिवक्ता गण वनिता सोनी, ईश्वरी साहू, नैरैती कदम उपस्थित थे।Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran November 13, 2021 19:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */