Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurThe Number Of Patients Recovering Has Caught Pace, The Pressure On Hospitals Has Come Down, The Increasing Deaths Are Still WorryingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजोधपुर में कोरोना: ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ने पकड़ी रफ्तार, अस्पतालों पर घटने लगा दबाव, बढ़ती मौतें अभी भी चिंताजनकजोधपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोधपुर में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही कमी और मरीजों के तेजी से ठीक होने से अस्पतालों को बहुत बड़ी राहत मिल गई है। जोधपुर में आज 620 नए संक्रमित सामने आए। वहीं 2754 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस तरह जोधपुर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 13,563 रह गई है। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमितों की मौतों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। आज भी 12 संक्रमितों की मौत हो गई।जोधपुर में आज कल की अपेक्षा दो गुना सैंपलों की जांच की गई। आज जांचे गए कुल 5441 सैंपलों में से 620 पॉजिटिव पाए गए। मई माह के 18 दिन में 29,140 पॉजिटिव मिले, 36,010 डिस्चार्ज हुए और 594 की मौत हो चुकी है। जनवरी से अब तक 64,723 पॉजिटिव, 50,054 डिस्चार्ज और 1038 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।एक्टिव केस की संख्या में लगातार आ रही गिरावट से डॉक्टरों के चेहरे खिल उठे है। शहर के तीनों प्रमुख अस्पतालों एम्स, महात्मा गांधी व एमडीएम में अब दबाव काफी हद तक कम हो चुका है। वहां लाज कराने पहुंच रहे मरीजों को अब पहले की तुलना में इंतजार करना नहीं पड़ रहा है। एमडीएम अस्पताल के एक डॉक्टर का कहना है कि बीच में मरीजों की भीड़ देख एक बार तो घबरा ही गए थे। भर्ती होने के लिए उमड़ रहे मरीजों को देख ऐसा लग रहा था कि हालात हाथ से निकल रहे है। साथ ही यह भय भी सता रहा था कि यदि ऐसे ही हालात अगले कुछ दिन और बने रहे तो लोगों को संभालना मुश्किल हो जाएगा। खुशी है कि अब इनकी संख्या नियंत्रित हो गई। ऐसे में भर्ती मरीजों का इलाज करने व उन पर पूरा ध्यान देने का समय मिल रहा है।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 14:03 UTC