तूफान की चेतावनी: शाम तक नहीं दिखा ताऊ-ते का असर, दिन भर रही चर्चा, आसमान में बादल छाए, मौसम विभाग को येलो अलर्ट - News Summed Up

तूफान की चेतावनी: शाम तक नहीं दिखा ताऊ-ते का असर, दिन भर रही चर्चा, आसमान में बादल छाए, मौसम विभाग को येलो अलर्ट


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarTau te Did Not Show Effect Till Evening, Day long Discussion, Cloudy Sky, Yellow Alert To Meteorological DepartmentAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपतूफान की चेतावनी: शाम तक नहीं दिखा ताऊ-ते का असर, दिन भर रही चर्चा, आसमान में बादल छाए, मौसम विभाग को येलो अलर्टश्रीगंगानगर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर के आसमान में छाए बादल।इलाके में मंगलवार शाम तक चक्रवाती तूफान ताऊ-ते का असर नजर नहीं आया। शाम को कुछ हवा चली लेकिन यह बहुत ज्यादा तेज नहीं थी। आसमान में बादल छाए रहे लेकिन तूफान का कोई असर शाम तक नहीं था। इस दौरान चली हवा भी सुहानी लगने वाली थी। इस बीच लोगों में ताऊ-ते के आने और इसके प्रभाव को लेकर चर्चा जरूर थी। आमजन एक दूसरे को तमाम सुरक्षा प्रबंध करने के लिए हिदायत देते दिखे।मौसम विभाग को भी यलो अलर्टताऊ-ते को लेकर मौसम विभाग को भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी उन्हें तैयार रहने के लिए कहा गया है। विभाग ने इस संबंध में मिले निर्देशों से जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया है तथा प्रशासन ने इस संबंध में व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी हैं।अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारीतूफान की आशंका के मद्देनजर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को प्रभारी अधिकारी के रूप में राहत एवं बचाव कार्यों के लिये पुलिस, होमगार्ड, आरएसी की प्रशिक्षित कम्पनियों को तैयार रखने और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों से समन्वय रखने, न्यास सचिव डॉ. हरितिमा को प्रभारी एवं बिजली निगम के एसई जेएस पन्नू को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।जिले से दूर ताउ तेमौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी ताऊ-ते श्रीगंगानगर जिले से दूर है। अभी इसका रुख उत्तर पूर्व की ओर है। ऐसे में श्रीगंगानगर जिले में कुछ स्थानों पर तेज हवा या आंधी जैसी स्थिति हो सकती है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 14:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...