Delhi News: ऑफिस तनाव और क्रेडिट चोरी से निपटने के लिए गीता-लॉजी वर्कशॉप का सफल आयोजन - News Summed Up

Delhi News: ऑफिस तनाव और क्रेडिट चोरी से निपटने के लिए गीता-लॉजी वर्कशॉप का सफल आयोजन


Delhi News ऑफिस में तनाव और क्रेडिट चोरी से जूझ रहे कर्मचारियों के लिए गीता-लॉजी वर्कशॉप एक वरदान साबित हुई। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला में गीता के सिद्धांतों के माध्यम से कर्मचारियों को इन समस्याओं से निपटने के तरीके समझाए गए। कार्यशाला में भक्ति योग पर आधारित प्रस्तुतियां भी दी गईं जिससे प्रतिभागियों को आंतरिक शांति का अनुभव हुआ।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑफिस में गुटबाजी, लम्बी कार्य अवधि, चापलूसी और क्रेडिट चोरी जैसी समस्याएं आज कर्मचारियों के लिए तनाव और असंतोष का बड़ा कारण बन गई हैं।इन्हीं मुद्दों से निपटने और मानसिक शांति प्रदान करने के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (Divya Jyoti Jagrati Sansthan) के पीस प्रोग्राम ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘गीता-लॉजी’ कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में ऑफिस कल्चर पर चर्चा कार्यशाला की शुरुआत साध्वी डॉ. निधि भारती ने ऑफिस के टॉक्सिक वर्क-कल्चर और उसके स्वास्थ्य पर प्रभावों पर चर्चा के साथ की। इंटरैक्टिव सत्रों में कर्मचारियों को इन समस्याओं से निपटने के तरीके समझाए गए। गीता के सिद्धांतों से प्रेरणा


Source: NDTV November 19, 2024 13:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...