जिले में एक साल में 648 मलेरिया के मरीज मिले - News Summed Up

जिले में एक साल में 648 मलेरिया के मरीज मिले


सूरजपुर जिले में 2019 में मलेरिया के 648 मरीज मिले, विभाग का दावा है कि दो साल के भीतर मलेरिया नियंत्रण में स्वास्थ अमले को अच्छी सफलता मिली है। 2017 में 6247 मलेरिया के मरीज मिले थे तो वहीं 2018 में 1408 हो गई और 2019 में 648 मलेरिया के मरीज मिले हैं, इस प्रकार 55 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।सरगुजा संभाग में जिला सूरजपुर पिछले कई वर्षों से मलेरिया प्रभावित जिला रहा है, जिले के छह विकासखंडों में ओडगी और प्रतापपुर सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र हैं, जिनमें ओडगी विकासखंड में बिहारपुर, लांजित और बेदमी तथा प्रतापपुर विकासखंड में रमकोला और जजावल सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र हैं इन क्षेत्रों में मलेरिया नियंत्रण के लिए विशेष कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। जिसमें एलएलआईएन मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है अब तक जिले के मलेरिया संभावित क्षेत्रों में 378000 मच्छरदानी वितरण किया गया है। यह विशेष प्रकार का दवा लेपित मच्छरदानी है जिसमें मच्छर नहीं बैठते हैं। 2019 में डीडीटी का165 ग्रामों में छिड़काव कार्य कराया गया। जिससे 194029 जनसंख्या लाभान्वित हुए।


Source: Dainik Bhaskar January 16, 2020 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...