चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टर भुवनेश्वर में गिरफ्तार रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 5 जिलों में की ठगी - News Summed Up

चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टर भुवनेश्वर में गिरफ्तार रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 5 जिलों में की ठगी


रकम दोगुना करने का झांसा देकर बेमेतरा समेत 5 जिलों में ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों को भुवनेश्वर (ओडिशा) से गिरफ्तार कर बुधवार रात साढ़े 8 बजे पुलिस बेमेतरा लेकर पहुंची। पकड़े गए आरोपियों ने अकेले बेमेतरा जिले में करीब 10 लाख रुपए की ठगी की है।आरोपियों में अभिषेक सिंह चौहान पिता आनंद सिंह चौहान (37) निवासी आवास कालोनी काला पीपल मंडी जिला साजापुर (मप्र), आशीष पिता आनंद सिंह चौहान (36) निवासी गुलमोहर कालोनी अरोरा हिल भोपाल (मप्र), निरंजन सक्सेना पिता अशोक सक्सेना (43) निवासी आधुनिक गृह निर्माण सोसायटी सुरजपुर नगर भोपाल (मप्र) और प्रबल प्रताप सिंह यादव पिता बदन सिंह यादव (38) सातभाई की गोठ कालोनी लश्कर थाना माधवगंज ग्वालियर (मप्र) का रहने वाला है।एनआईसीएल नामक कंपनी चलाते थे, रायपुर में था मुख्य कार्यालय: पकड़े गए चारों आरोपी निर्मल इन्फ्रा होम कार्पोरेशन लिमिटेड (एनआईसीएल) नामक कंपनी के डायरेक्टर हैं। इस चिटफंड कंपनी का मुख्य कार्यालय रायपुर में था। रायपुर के अलावा बिलासपुर, कांकेर, सूरजपुर, बलौदाबाजार और बेमेतरा में एजेंट नियुक्त किए थे। वर्ष 2013 से 2017 के बीच निवेशकों से 6 वर्ष में रकम दोगुना करने का झांसा देकर पैसा जमा कराया। फिर कंपनी को बंद कर फरार हो गए थे।अप्रैल 2017 में पीड़ितों ने की थी थाने में शिकायत: चिटफंड कंपनी के रकम डूबने पर 16 अप्रैल 2017 को दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी बेमेतरा निवासी पीड़िता सविता तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह चौहान व अन्य डायरेक्टर्स के खिलाफ धारा 420, 34 व इनामी चिटफंड व धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम- 1978 की धारा 3, 4 के तहत अपराध कायम किया था।एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक विवेचना के दौरान 5 सितंबर 2018 को चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर हरीश कुमार शर्मा और लखन सोनी की गिरफ्तारी हुई थी। मामले में पुलिस गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करेगी। फिलहाल आरोपियों ने बेमेतरा जिले में कितने लोगों से ठगी की है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही रायपुर, सूरजपुर, कांकेर, बलौदाबाजार और बिलासपुर पुलिस से भी ठगी के आंकड़े जुटा रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 16, 2020 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...