समालखा | चुलकाना गांव में एक व्यक्ति की जहरीले पदार्थ पीने के कारण मौत हो गई। जांचकर्मी हेड कांस्टेबल दिनेश के मुताबिक सुंदर लाल (40) बुधवार को अपने खेत दवाई छिड़कने के लिया था। उसके बाद सुन्दर ने हाथों से पानी पी लिया और घर पर आ गया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों ने समालखा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गई।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2019 03:16 UTC