समालखा | समिति रोड समालखा की रहने वाली एक महिला (33) संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं लगा है। महिला के पति राजकुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह समालखा के बाग मोहल्ला समिति रोड पर अपने परिवार के साथ रहता है। 18 सितंबर को मेरी प|ी घर से शाम के समय बिना बताए कहीं चली गई। अपनी रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित के तीन बच्चे हैं। चौकी इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2019 03:12 UTC