1 जनवरी 2020 की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स से जुड़े मामलों के निपटारा के लिए चल रहे सबका विश्वास योजना 1 जनवरी से बंद हो रहे हैं, वहीं उम्मीद की जा रही है कि 2020 से सरकार सभी ज्वेलर्स के लिए हॉलमार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य कर सकती है. NEFT ट्रांजेक्शन चार्ज से मिलेगी आजादीभारतीय रिजर्व बैंक के आदेशों के अनुसार 1 जनवरी 2020 से NEFT ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा. आरबीआई पहले एनईएफटी के लिए बैंकों से चार्ज लेता था, लेकिन जुलाई 2019 में उसने बैंकों से यह चार्ज लेना बंद कर दिया. गौरतलब है कि भारत में 31 मार्च 2020 के बाद सिर्फ बीएस-6 मानक के गाडि़यों की ही बिक्री हो सकेगी.
Source: NDTV December 31, 2019 10:52 UTC