LIVE robbery in front of Patna police robbers looted cash from bank and escaped - News Summed Up

LIVE robbery in front of Patna police robbers looted cash from bank and escaped


पटना, जेएनएन। पटना के स्टेशन गोलंबर के पास यूनाइटेड बैंक की शाखा में दिनदहाड़े डकैत घुस गए और जमकर लूट मचायी। अंदर डकैत लूट मचा रहे थे और बैंक के बाहर भीड़ में खड़ी पटना की पुलिस तमाशा देख रही थी। जबतक पुलिस कुछ कर पाती, डकैत लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने से फरार हो गए और पुलिस पहचान भी नहीं कर सकी।जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े तीन बजे दिन में बैंक के बाहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ हथियारबंद डकैत बैंक की शाखा में घुस गए और बैंक के कैश काउंटर से कैश लेकर हथियार के बल पर जमकर उत्पात मचाया। बाहर लोगों की काफी भीड़ लगी रही। भीड़ में शामिल पुलिस जबतक कुछ कर पाती पता चला कि कैश लूटकर डकैत पुलिस के सामने से फरार हो गए।घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बैंक के बाहर घेराबंदी कर दी और वज्र वाहन को भी बुलाया। लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक बैंक के कैश काउंटर से डकैतों ने आठ से नौ लाख रुपये ले भागे हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है।लोगो ने बताया कि सबसे पहले बैंक में एक डकैत दाखिल हुआ था। तब बैंक में ग्राहक भी मौजूद थे। उसने नकली पिस्टल दिखाया और बोला कि मेरे बाकी साथी भी बैंक के बाहर है। तब तक पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। जब तक पुलिस पहुंचती डकैत नकद लेकर पुलिस की नजरों के सामने से फरार हो गए।Posted By: Kajal Kumariडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 31, 2019 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */