खास बातें हॉलीवुड एक्ट्रेस पर शेर ने किया हमला नीना दोब्रेव पर हुआ अटैक वैम्पायर डायरीज' की अभिनेत्री हैं नीनाएक्ट्रेस नीना दोब्रेव (Nina Dobrev) दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान शेर का शिकार बनने से बाल-बाल बच गईं. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, 'द वैम्पायर डायरीज' (The Vampire Diaries) की अभिनेत्री वाइल्ड सफारी के दौरान शेरों को देखकर रोमांचित हो गईं, लेकिन एक शेर के पास अभिनेत्री व दोस्तों का जाना थोड़ा डरावना अनुभव रहा. नीना दोब्रेव (Nina Dobrev) ने न्यूज शो 'एक्सट्रा' को बताया, "मैं हमेशा से दक्षिण अफ्रीका जाना चाहती थी. हमने अपने पूल से हाथियों को पानी पीते देखा, हमने तेंदुओं को देखा और फिर शेर देखा." दोब्रेव (Nina Dobrev) 9 जनवरी को अपना 30वां जन्मदिन मनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से वापस आ गईं.
Source: NDTV January 20, 2019 11:59 UTC