कांग्रेसी पार्षद ने बैठक कर प्रदर्शन की रणनीति बनाई, मिलेंगे ऊर्जा मंत्री और प्रभारी मंत्री सेदैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 06:44 AM ISTबीकानेर. कांग्रेसी पार्षदों ने कहा है कि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद शहर का विकास ठप पड़ा है। जनहित के कोई काम नहीं हो पा रहे हैं। इसे लेकर अब महापौर का विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है।कांग्रेसी पार्षदों ने एक मीटिंग करके तय किया कि ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और प्रभारी मंत्री को बीकानेर आने पर महापौर के विरुद्ध ज्ञापन दिया जाएगा। पार्षद मनोज बिश्नोई ने मीटिंग में कहा कि महापौर की हठ धर्मिता के कारण विकास के काम ठप पड़े हैं।डीएलबी निदेशक ने उनके अधिकारों को लेकर स्थिति साफ कर दी है। उसके बाद भी निगम आयुक्त दबाववश टेंडर रोके हुए हैं। पार्षदों ने महापौर पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उनका घेराव करने की फैसला किया है। जावेद पड़िहार ने कहा कि शहर में जनसंख्या के अनुरूप सफाई कर्मचारियों की कमी है।कोरोना संक्रमण के इस दौर में सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। चेतना चौधरी ने कहा पैकेज टेंडर के नाम पर खास लोगों को फायदा पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। उसी कारण प्रोसिडिंग रुकी हुई है। कोटेशन वर्क बन्द करने का विरोध करते हुए पार्षदों ने कहा कि आकस्मिक टूट फूट रिपेयर के लिए कॉटेशन सिस्टम जारी रहना जरूरी है।विधानसभा वार सभी कार्यों यथा नाली, सडक व सीवर को मिलाकर सिंगल पैकेज टेंडर 2 करोड का निकालने के पीछे मेलाफाइड इंटेशन है, इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्षदों की राय थी कि पैकेज टेंडर नाली, सडक व सीवर का अलग अलग कार्य वार तथा हर जोन का अलग लगाया जाये, ताकि ज्यादा टीमों के जुटने से कार्य तीव्र गति से होने से जनता को शीघ्र राहत मिल पाये।सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को लेकर खराब पडी रोड लाईट के प्रति लापरवाही व नई लाइट के लिए टेंडर न करने को लेकर पार्षदों ने रोष व्यक्त किया। बैठक में पार्षद प्रफ्फुल हटीला, महेन्द्र बड़गूजर, महजबीन, वसीम फिरोज, वसीम खिलजी, खुशबू पंवार, मनोज जनागल, सुनील गेधर, शिवशंकर बिस्सा, रफीक, अब्दुल वाहिद, नुसरत आरा, पारस मारू, ज्योति, मेहनाज बानो, रमजान कच्छावा, अकरम खादी व मनोज नायक मौजूद थे।
Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 00:33 UTC