प्रियंका के बाद 16 तारीख को महागठबंधन भी अपनी लड़ाई को धार देने के लिए मायावती के साथ अखिलेश की संयुक्त रैली करेंगे. इस रैली के जरिए अखिलेश और मायावती पीएम नरेंद्र मोदी को उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में चुनौती तो देंगे ही पर पूरे पूर्वांचल में भी इस रैली का बड़ा असर पैदा करने की कोशिश की जाएगी. हालांकि इस लड़ाई को दिलचस्प बनाने के लिए सपा ने नामांकन के अंतिम दिन बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर पर दांव लगाया था. खबर है कि 16 तारीख को चंदौली में पीएम की सभा है उसके बाद वे रात्रि विश्राम यहीं कर सकते हैं. VIDEO : पीएम मोदी की सीट वाराणसी में क्या है मतदाताओं का रुखसाफ है कि आखिरी दौर की पूर्वांचल की ये सभी सीटें 2014 में बीजेपी की झोली में थीं, ऐसे में एक बार फिर उसे अपने पाले में रखने की लिए जहां बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगाएगी वहीं सपा-बसपा और कांग्रेस इसमें सेंध लगाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं.
Source: NDTV May 14, 2019 15:22 UTC