Dainik Bhaskar Apr 19, 2019, 08:22 PM ISTचयकर्ताओं ने अंबाती रायडू की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को तरजीह दीरायडू ने ट्वीट किया था- वर्ल्ड कप देखने के लिए 3-डी ग्लास ऑर्डर किए हैंखेल डेस्क. अंबाती रायडू वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने नहीं गए। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इसे हैदराबाद के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव से जोड़ दिया। रायडू के थ्री-डायमेंशनल वाले ट्वीट के जबाव में ओझा ने लिखा, "कुछ हैदराबादी खिलाड़ियों के साथ मामला विचित्र है। मैं खुद भी ऐसी स्थिति में रहा हूं। इशारे को समझें।"रायडू की जगह विजय शंकर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। मुख्य चनयकर्ता एमएसके प्रसाद ने शंकर को ‘3-डायमेंशनल’ खिलाड़ी बताया था। इस पर रायडू ने मंगलवार को ट्वीट किया था, "वर्ल्ड कप देखने के लिए अभी-अभी 3-डी ग्लास ऑर्डर किए हैं।"Curious case of some Hyderabadi cricketers... been in a similar situation... understand the wink✌🏼 https://t.co/zLtAQIMvYn — Pragyan Prayas Ojha (@pragyanojha) April 16, 2019लक्ष्मण को 2003 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया थारायडू से पहले 2003 वर्ल्ड कप के लिए वीवीएस लक्ष्मण को भी नहीं चुना गया था। तब उनका टीम में चयन तय माना जा रहा था, लेकिन अचानक दिनेश मोंगिया का नाम सामने आ गया। उस समय भी वही तर्क दिए गए थे, जो विजय शंकर के लिए एमएसके प्रसाद ने दिए। मोंगिया के बारे में कहा गया था कि वे गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी अच्छी कर लेते हैं। जबकि, लक्ष्मण की रनिंग में समस्या है।चयन प्रक्रिया से निराश हुए थे लक्ष्मणलक्ष्मण चयन प्रक्रिया से निराश हुए थे। उन्होंने 2002-2003 सत्र में लगभग 30 की औसत से 22 मैच में 623 रन बनाए थे। तब भी लोग कह रहे थे कि मोंगिया को कप्तान सौरव गांगुली की वजह से लिया गया था। आज विजय शंकर के लिए भी लोग यही कह रहे कि विराट कोहली ने उन्हें टीम में रखने की मांग की थी।ओझा छह साल से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेओझा ने भारत के लिए कुल 48 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 24 टेस्ट में 113, 18 वनडे में 21 और छह टी-20 में 10 विकेट लिए। उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 13:07 UTC