चक्रवाती तूफान का अलर्ट: 16 मई को आ सकता 2021 का पहला चक्रवाती तूफान 'तौकाते', दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र - News Summed Up

चक्रवाती तूफान का अलर्ट: 16 मई को आ सकता 2021 का पहला चक्रवाती तूफान 'तौकाते', दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र


Hindi NewsNational'Taukate', The First Cyclone Of 2021 To Hit 16 May, A Low Pressure Area Over The Southeast Arabian SeaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपचक्रवाती तूफान का अलर्ट: 16 मई को आ सकता 2021 का पहला चक्रवाती तूफान 'तौकाते', दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्रमौसम विभाग ने इस सप्ताह देश के पश्चिमी तट की ओर से चक्रवाती तूफान आने की भविष्यवाणी की है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके अरब सागर से सटे लक्षद्वीप की ओर बढ़ने की आशंका है। इस दौरान ये तूफान धीरे- धीरे तेज होता जाएगा।तटीय क्षेत्रों में बारिश की संभावनालक्षद्वीप, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। तटीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया है।60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवामौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक लक्षद्वीप, मालदीव के इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा केरल, गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में लोगों को आंधी-तूफान के साथ बारिश का सामना करना पड़ेगा।16 मई तक तेज होगा सकता है तूफान'तौकाते' 16 मई तक पूर्वी मध्य अरब सागर में जोर पकड़ सकता है. इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने संभावना जताई गई है, हालांकि कुछ न्यूमेरिकल मॉडल गुजरात और दक्षिण में कच्छ क्षेत्रों की ओर होने की संभावना को दर्शाते हैं, जबकि अन्य दक्षिण ओमान की ओर इसके जाने के संकेत देते हैं।2021 का पहला चक्रवाती तूफान 'तौकाते'यह 2021 का पहला चक्रवाती तूफान होगा। इसका नाम म्यांमार की तरफ से 'तौकाते' रखा है, जिसका अर्थ होता है, अत्यधिक आवाज करने वाली छिपकली।


Source: Dainik Bhaskar May 12, 2021 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */