Hindi NewsLocalChandigarhIn The Last 24 Hours In Chandigarh, Corona Infection Cases Have Decreased From The Previous Day, New 787 Positive Patients Have Come, So Far 585 DeathsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपशहर का कोरोना मीटर: चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दिन से कम हुए, सामने आए नए 787 पॉजिटिव मरीज, अब तक 585 की मौतचंडीगढ़ 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपिछले 24 घंटों के दौरान 2829 लोगों के टेस्ट किए गए जिसमें से 787 नए संक्रमण के मामले सामने आए है।शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे है। शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2829 लोगों के टेस्ट किए गए जिसमें से 787 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। जिसमें से 348 पुरुष और 439 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। इससे पहले सोमवार को 863 संक्रमण के मामले सामने आए थे। वार रूम मीटिंग में प्रशासन वीपी सिंह बदनोर की ओर से शहर में कोविड नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस व प्रशासन को कहा गया है। प्रशासन की ओर से शहर में जहां से भी संक्रमित मरीज मिल रहे है वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है ताकि जो संक्रमित है उनके संपर्क में काेई और न आ सके।कई कंटेनमेंट जोन बनाएकोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब हो रोज चंडीगढ़ में कई-कई एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 39 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इसको लेकर डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत निर्देश जारी किए। इनमें सेक्टर-7, 15, 22, 25, 29, 32, 33, 35, 41बी, 42, 42बी, 43ए, 44, 46, 49, 50, 63, डड्डूमाजरा काॅलोनी, सारंगपुर, धनास, खुड्डा अलीशेर, माॅडर्न हाउसिंग काॅम्प्लेक्स और पीपलीवाला टाउन मनीमाजरा में ये माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ही यहां पर सख्ती बढ़ाई गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट को नियमित रूप से लोगों के टेस्ट करवाने को कहा है। वहीं लोगों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।अब तक 585 संक्रमितों की मौतशहर में रोजाना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। इन संक्रमित मरीजों में कई बुजुर्ग और गंभीर बिमारियों से पीड़ित भी होते है जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इन्हीं मरीजों में से पिछले 24 घंटों में शहर में 10 मरीजों की मौत हो गई है। शहर में आज तक 585 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में इस समय 8 हजार 625 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है।चंडीगढ़ में पिछले 10 दिनों का कोरोना मीटर
Source: Dainik Bhaskar May 12, 2021 05:18 UTC