विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोना का भारतीय वेरिएंट 44 देशों में डिटेक्ट हुआ है। ये सभी देश विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी 6 रीजन में स्थित हैं। भारत में पाया गया कोरोना का B.1.617 वेरियंट बेहद खतरनाक है।
Source: Navbharat Times May 12, 2021 05:09 UTC