Hindi NewsLocalRajasthanBikanerBikaner Once Again Reached The Five Hundred Morning Report, The Administration Is Hiding The Statistics Of DeathAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना अपडेट्स: बीकानेर में दिनभर में आए 679 पॉजिटिव, 799 रिकवर भी हुए, एक्टिव केस घटकर 8101 हुए, जांच भी पहले से कम हुईबीकानेर एक घंटा पहलेकॉपी लिंकबीकानेर का कोविड अस्पताल।बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव की दर अभी कम नहीं हुई है, लेकिन संख्या जरूर कम हो रही है। बुधवार को बीकानेर में 679 पॉजिटिव केस आए हैं जबकि 2345 टेस्ट सेम्पल लिए गए थे। ऐसे में अब हर तीसरा रोगी पॉजिटिव आ रहा है। बीकानेर में एक्टिव की केस भी घटकर आठ हजार 101 हो गए हैं।बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बुधवार को सुबह पांच सौ के पार पहुंच गया। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव केस बढ़कर साढ़े आठ हजार से अधिक हो गए हैं। शहरी क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आने से पीक की उम्मीद लगाये बैठे डॉक्टर्स अब परेशान हो रहे हैं।दरअसल, बीकानेर में पिछले दस दिन से सात सौ से आठ सौ के बीच ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। दो बार यह संख्या एक हजार के पार भी पहुंची। अब सात सौ से आठ सौ के बीच आ रहे पॉजिटिव से उम्मीद की जा रही थी कि पीक आ गया है।ऐसे में धीरे धीरे यह संख्या कम होती चली जायेगी। अब यह संख्या कम नहीं होने से स्पष्ट हो गया कि टेस्टिंग संख्या में कमी करके ही आंकड़े कम किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का सर्वे तो बढ़ा है लेकिन टेस्ट कम हुए हैं। गांव-गांव जा रहे स्वास्थ्य कर्मी बुखार नाप रहे हैं लेकिन सभी के सैंपल नहीं ले रहे। ऐसे में वहां से आंकड़े कुछ कम हुए हैं।आंकड़ों का मैनेजमेंटकोविड नोडल अधिकारी डॉ. मीणा ने अब कोरोना आंकड़ों का मैनेजमेंट अपने हाथ में ले लिया है। कोरोना से जुड़े अधिकांश आंकड़े अब मीडिया को देने बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ ये बताया जा रहा है कि कितने पॉजिटिव आ रहे हैं, ये नहीं बताया जा रहा कि टेस्ट कितने किए गए। धीरे धीरे मीडिया को यह बताना भी बंद कर दिया गया है कि कितने लोगों की मौत हो गई।ये हैं अब भी हॉटस्पॉट सेंटरबीकानेर में कोरोना के सर्वाधिक पॉजिटिव देने वाले पांच सेंटर है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में कोविड ओपीडी 1 व 2, टीबी चेस्ट विभाग, बीकानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल, गंगाशहर सैटेलाइट हॉस्पिटल, फोर्ट डिस्पेंसरी।
Source: Dainik Bhaskar May 12, 2021 05:26 UTC