गोल्ड बार खरीदते समय ध्यान रखें ये 3 चीजें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान! - News Summed Up

गोल्ड बार खरीदते समय ध्यान रखें ये 3 चीजें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!


सोने की शुद्धता का रखें ध्यान सोना खरीदते समय यह ध्यान रखें कि सोना शुद्ध हो। भारत में 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट की शुद्धता का सोना मिलता है। जितने अधिक कैरेट का सोना लेंगे, उनता शुद्ध होगा और जितने कम का लेंगे उतनी ही कम शुद्ध होगा। यानी 24 कैरेट का सोना पूरी तरह से शुद्ध (99.9%) होता है। अगर आप सिर्फ निवेश के लिए सोने के बार खरीद रहे हैं तो 24 कैरेट का सोना खरीदें, लेकिन अगर आप उस सोने से बाद में ज्वैलरी बनवाने की सोच रहे हैं तो कम शुद्धता का सोना भी खरीद सकते हैं, क्योंकि ज्वैलरी शुद्ध सोने से नहीं बनी, बल्कि कम शुद्धता वाले सोने से बनती है।हॉलमार्क सर्टिफिकेशन का रखें ध्यान कोई भी गोल्ड बार खरीदने से पहले उसका हॉलमार्क सर्टिफिकेशन जरूर ध्यान रखें। ये अच्छा रहेगा कि आप अगर गोल्ड बार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) हॉलमार्क सर्टिफफिकेशन वाला ही गोल्ड बार खरीदें। हॉलमार्किंग सिस्टम ये सर्टिफाई करता है कि उस पर जितनी शुद्धता लिखी है, वह सोना उतना शुद्ध है। हॉलमार्क वाला सोना बेचने में सही कीमत मिलती है।गोल्ड बार की पैकेजिंग आजकल तो ऑनलाइन भी सोना बिकता है, सोने के बार भी ऑनलाइन मिलते हैं। ऐसे में अगर आप गोल्ड बार ऑनलाइन खरीदते हैं तो वह आपको पैकेज्ड फॉर्म में मिलेगा। अब क्योंकि आप सोना सिर्फ निवेश करने के मकसद से खरीद रहे हैं तो उसे पैकिंग में ही रहने देंगे तो वह साफ सुथरा और शुद्ध बना रहेगा। ऐसे में जब आप उसे दोबारा बेचना चाहेंगे तो सोना यूं लगेगा मानो एक दिन पहले ही खरीदा हो, जिससे उसकी कीमत अच्छी मिलेगी।


Source: Navbharat Times November 20, 2020 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...