गेहूं के लेन देन काे लेकर हुआ था विवाद, शराब पीने के बहाने सिर में डंडा मारकर की थी हत्या, आरोपी दबोचा - Dainik Bhaskar - News Summed Up

गेहूं के लेन देन काे लेकर हुआ था विवाद, शराब पीने के बहाने सिर में डंडा मारकर की थी हत्या, आरोपी दबोचा - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadFaridabad Farmer Murder Case Solved By Police; Lakhwinder Singh Killer Arrestedशिकंजे में हत्यारोपी: गेहूं के लेन देन काे लेकर हुआ था विवाद, शराब पीने के बहाने सिर में डंडा मारकर की थी हत्या, आरोपी दबोचाफरीदाबाद 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोपी ने शराब पीने के दौरान वारदात को अंजाम दिया था।गेहूं की फसल के लेनदेन में छांयसा थानाक्षेत्र में गांव रायपुर कला निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस बात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रणजीत सिंह उर्फ शेट्टी के रूप में हुई है। वह घटना के दिन साथ में बैठकर शराब पी थी। पुलिस उसे एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।बता दें कि एक जून की शाम रायपुर कला निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा की हत्या कर दी गई थी। उसके सिर पर चोट के निशान मिले थे। वह गांव मं ही खेती एवं मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। गंभीर रूप से घायल से लखविंदर को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान 2 जून को उसकी मौत हो गयी। मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रंजीत के खिलाफ थाना छायंसा में हत्या का मामला दर्ज कराया था।पुलिसने आरोपी रणजीत को चांदपुर से घरोडा रोड बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मृतक लखविंदर और आरोपी की कुछ दिन पहले गेहूं के लेनदेन के ऊपर लड़ाई झगड़ा हो गया था। इसी को लेकर वहरंजिश रखता था। घटना के दिन शराब पीने के दौरान मामूली कहासुनी पर उसके सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...