Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurMahesh Joshi Said, Silent On The Issue Of Dotasara And Dhariwal, The MLAs Raised The Demand For New Accommodationभरतपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री महेश जोशी: महेश जोशी ने डोटासरा और धारीवाल के मुद्दे पर साधी चुप्पी, विधायकों को नए आवास की उठाई मांगभरतपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी।प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक और भरतपुर जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी आज एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किए और केंद्र सरकार से मांग की है कि की कोरोना महामारी के दौरान एक देश एक रेट और एक वैक्सीन होने चाहिए।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कई मुद्दों पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीनेशन की मांग कर रही है और उसके लिए आज ज्ञापन भी दिए गए हैं । हम चाहते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान देश में एक देश एक रेट और एक वैक्सीन का नियम होना चाहिए जिससे सभी लोगों को समान रूप से फायदा मिल सके ।विधानसभा में विगत दिनों राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व शांति धारीवाल दो मंत्रियों के बीच हुई झड़प के मामले पर जोशी ने कहा कि इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। इसलिए अब इस मसले पर हमें बोलने की जरूरत नहीं है।केंद्र सरकार द्वारा नए संसद भवन की बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है और कांग्रेस उसका विरोध कर रही है लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार विधायकों के लिए नए आवासों की बिल्डिंग का निर्माण करा रही है जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है उस पर मंत्री जोशी ने कहा कि विधायकों के लिए नए आवासों की जरूरत है ।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 14:48 UTC