हाेशंगाबाद| रामनवमी पर प्रतिवर्ष निकलने वाली प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई है। जन्माेत्सव समिति के अधयक्ष महेंद्र चाैकसे ने बताया सेठानी घाट पर सत्संग चौक पर होने वाले भगवान श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। सभी श्रद्धालु और नगर वासी अपने घर में ही रहकर भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाएं इस दौरान रामायण का पाठ करें।_photocaption_होशंगाबाद| लाॅकडाउन के कारण अष्टमी पर सदर बाजार स्थित खेड़ापति माता मंदिर पर गेट बंद होने के कारण श्रद्धालुओं ने सुबह 8 से 11 के बीच मंदिर के बाहर ही पूजन की उसमें भी आपस में दूरी बनाए रखी। *photocaption*
Source: Dainik Bhaskar April 02, 2020 01:41 UTC