घर पहुंचाया राशन, अब जोमैटो से भी होने लगे ऑर्डर - News Summed Up

घर पहुंचाया राशन, अब जोमैटो से भी होने लगे ऑर्डर


टोटल शटडाउन का असर बुधवार काे सड़कों पर नजर आया। लोगों ने जरूरत का सामान खरीदने के लिए होम डिलीवरी का ऑप्शन चुना। एक दिन में 1100 कॉल दुकानदारों के पास पहुंचे। दुकानदारों ने लोगों के घर राशन पहुंचाया। वहीं अब जोमैटो से भी ऑर्डर होने लगे हैं। बुधवार को जोमैटो के जरिए लोगों ने ऑर्डर किया और डिलीवरी ब्वाॅय ने घर जाकर राशन पहुंचाया।होम डिलीवरी सिस्टम की मॉनिटरिंग करने वाली पुलिस टीम ने बताया कि बुधवार सुबह 9.16 बजे पहला कॉल आया था। इसके बाद लगातार काॅल आना शुरू हुए। दिनभर में 39 दुकानदारों के पास 1100 कॉल पहुंचे। बुधवार दोपहर में जोमैटो का एप्लीकेशन भी लाइव हो गया। यहां भी लोगों ने ऑर्डर दिया। इसके बाद राशन घर पहुंचाया गया। इसके अलावा सब्जी और दवाइयां भी घराें तक पहुंचाई गईं। वहीं जोमैटो के एप में अभी एक परेशानी आ रही है। सभी स्टोर नहीं दिख रहे। सिर्फ वही स्टोर दिख रहे हैं, जो आसपास हैं। लेकिन अब एक-दो दिन में जितने स्टोर इस पर रजिस्टर हैं, वह सभी ऑनलाइन दिखने लगेंगे।एक युवक के पिता हार्ट पेशेंट हैं। बुधवार को टोटल लॉकडाउन था इसलिए मेडिकल स्टाेर भी सीमित संख्या में खुले थे। युवक ने एसपी नवनीत भसीन के फेसबुक पेज पर मैसेज किया कि पिता के लिए दवा की जरूरत है। जैसे ही यह मैसेज एसपी को मिला तो उन्होंने संबंधित थाने के स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद युवक से संपर्क किया गया। उससे पर्चा वाट्सएप पर मंगाया और दवा उसके घर पहुंचाई गई।


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2020 01:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */