खानापूर्ति बनी नालों की सफाई: जिला मुख्यालय पर नहीं हो रही नालों की सफाई, बारिश में शहर के गली-मोहल्लो में भर सकता है गंदा पानी - News Summed Up

खानापूर्ति बनी नालों की सफाई: जिला मुख्यालय पर नहीं हो रही नालों की सफाई, बारिश में शहर के गली-मोहल्लो में भर सकता है गंदा पानी


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurTonkDue To The Cleaning Of Drains That Are Not Getting Washed Away, The Situation Of Waterlogging Will Be Created. खानापूर्ति बनी नालों की सफाई: जिला मुख्यालय पर नहीं हो रही नालों की सफाई, बारिश में शहर के गली-मोहल्लो में भर सकता है गंदा पानीटोंक 10 घंटे पहलेकॉपी लिंककचरे से अटा पड़ा टोंक शहर का नाला।मानसून की बारिश आने में अब काफी कम समय बचा है, लेकिन शहर में जलभराव की स्थिति को रोकने के पुख्ता इंतजाम अभी तक नहीं हुए है। जबकि बरसाती नालों की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए सालाना लाखों रुपए का बजट नगर निकायों द्वारा खर्च किया जाता है। इसके बावजूद लोगों को कई जगह जलभराव का सामना करना पड़ता है । इसकी बानगी सोमवार को जिला मुख्यालय पर 20 मिनट हुई बारिश के दौरान देखने को मिली। जिला मुख्यालय पर नालों की तलझड सफाई नहीं होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह निकला।ज्ञात रहे कि शहर की भौगोलिक स्थिति इस तरह से है कि नालों की सफाई तल झड नहीं होने से तेज बारिश में शहर के कई इलाकों मेंं जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए नगर पालिका की ओर से नालों की साफ-सफाई आदि के लिए नगर परिषद की ओर से हर साल लाखों रुपए का बजट पास किया जाता है, लेकिन साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है। इस साल भी यह काम चल रहा है, लेकिन कई जगह यह कार्य खानापूर्ति ही चल रहा है। कई जगह तो बिल्कुल भी सफाई नहीं हो रही है तो कई पर नालों से निकला कचरा खुले में पड़ा है।नालों की सफाई जोरों से चल रहा है अभीकलेक्टर चिनमयी गोपाल ने बताया कि नगर परिषद सहित जिले भर में नगर निकायों द्वारा बरसात से पूर्व नालों की सफाई का काम जोरों से चल रहा है और जल्दी यह काम पूरा भी होगा हो जाएगा, शहरी क्षेत्र में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर ग्राम पंचायत में सफाई खास तौर पर बड़े नालों की जेसीबी से सफाई की जा रही है जो काम जल्दी पूरा हो जाएगायहां ज्यादा है बरसाती नाले की समस्याभले ही जिला कलेक्टर शहर सहित जिले भर में बरसाती नालों की सफाई और रखरखाव पूरा करने की बात कह रही है लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। काली पलटन, गाड़ियों का अड्डा, धन्ना तलाई, मोदी की चौकी, सब्जी मंडी रोड और अम्बेडकर नगर सहित कई बड़े नालों में गंदगी अटी पड़ी है।


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 10:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...