Hindi NewsLocalRajasthanSikarJhunjhunuLight Rain In The Afternoon In Jhunjhunu, No Relief From Heat And Humidityझुंझुनूं में बदला मौसम: दोपहर को हुई हल्की बरसात, गर्मी व उमस से नहीं मिली राहत; वातावरण में उमस बढ़ीझुंझुनूं 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकझुंझुनूं में बरसात के लोगों को कुछ राहत मिली।जिला मुख्यालय पर मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला। दोपहर को हल्की बरसात हुई। हल्की बरसात होने पर भी उमस व गर्मी का असर कम नहीं हुआ। लोग पसीने से तरबतर नजर आए। झुंझुनूं में दोपहर करीब पौने दो बजे आसमान में काली घटाएं छाने लगी। दोपहर दो सवा दो बजे बरसात का सिलसिला शुरू हो गया। बरसात का क्रम करीब 10 मिनट तक चला। इस दौरान हल्की बरसात हुई।बरसात होने पर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। वातावरण में उमस बढ़ गई। इससे पूर्व सुबह ही धूप की लुका छिपी चलती रही। आसमान में हल्की बादलवाही रही। सुबह कुछ समय के लिए हल्की बूंदाबांदी भी हुई।झुंझुनूं में पारा 37 डिग्री सेल्सियसझुंझुनूं में सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे रहे। गर्मी का असर तेज होने के कारण दोपहर को सड़कों पर भी आवागमन कम रहा। गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया। झुंझुनूं में मंगलवार को पारा 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 10:07 UTC