गलवन का एक साल : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- हमेशा आभारी रहेगा देशसोनिया गांधी ने कहा कि 14-15 जून की रात को हुई इस दुखद घटना पर कांग्रेस पार्टी दुखी है। चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार रेजिमेंट के 20 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे। उन वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरा देश आभारी है।नई दिल्ली, एएनआइ। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की खूनी झड़प को मंगलवार को एक साल पूरा हो गया है। पिछले साल आज ही के दिन 15 जून को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस दिन को याद कर दुख जताया है।As we approach first anniversary of tragic loss of 20 brave soldiers of Bihar Regiment in the confrontation with PLA troops of China on night of June 14-15, 2020, Congress party joins a grateful nation in remembrance of their supreme sacrifice: Congress chief Sonia Gandhi pic.twitter.com/jfBV5XgFwI — ANI (@ANI) June 15, 2021उन्होंने कहा कि 14-15 जून की रात को हुई इस दुखद घटना पर कांग्रेस पार्टी दुखी है। चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार रेजिमेंट के 20 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे। उन वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरा देश आभारी है।वहीं, इस मौके पर फायर एंड फ्यूरी कोर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आकाश कौशिक ने लेह में युद्ध स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित की। यहां बता दें कि वार मेमोरियल पर उन सभी 20 शहीदों के नाम लिखे हैं, जिन्होंने चीनी सैनिकों को मार भगाकर दुश्मनों में कभी न भूलने वाली दहशत पैदा कर दी थी।इसके अलावा भारतीय सेना ने भी शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना ने कहा कि थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने और सेना के सभी रैंक के अफसर उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए गलवन घाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता राष्ट्र की स्मृति में सदैव अंकित रहेगी।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran June 15, 2021 10:02 UTC