खत्म हुआ इंतजार: जालंधर सिविल अस्पताल में 45+ कोविड वैक्सीन लगनी शुरू, 7 हजार डोज मिलने के बाद चालू किया सेंटर - News Summed Up

खत्म हुआ इंतजार: जालंधर सिविल अस्पताल में 45+ कोविड वैक्सीन लगनी शुरू, 7 हजार डोज मिलने के बाद चालू किया सेंटर


Hindi NewsLocalPunjabJalandhar45+ Covid Vaccine Started In Jalandhar Civil Hospital, Center Started After Receiving 7 Thousand DosesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपखत्म हुआ इंतजार: जालंधर सिविल अस्पताल में 45+ कोविड वैक्सीन लगनी शुरू, 7 हजार डोज मिलने के बाद चालू किया सेंटरजालंधर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिविल अस्पताल में वैक्सीन लगाती डॉक्टर।करीब 3 दिन से बंद होने के बाद बुधवार को सिविल अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। यहां पर केंद्र सरकार की हिदायत के मुताबिक 45+ उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है। सेहत विभाग के पास मंगलवार शाम को 7 हजार डोज कोवीशील्ड पहुंची थी, जिसके बाद जिले के सभी प्रमुख वैक्सीनेशन सेंटर फिर से शुरू कर दिए गए हैं। इस दौरान फर्स्ट टाइम के साथ वो लोग भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते हैं, जिन्होंने पहली डोज किसी प्राइवेट अस्पताल में ली हो।वैक्सीन की कमी से बंद था सेंटर, लोग हो रहे थे परेशानजिले में केंद्र सरकार के शेड्यूल के मुताबिक लग रही वैक्सीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिक्कत हो रही है। वैक्सीन आती है तो सेहत अफसर वैक्सीनेशन सेंटर खोल देते हैं। वैक्सीन नहीं मिलती तो उसे अचानक बंद कर नोटिस चिपका देते हैं। पिछले 3-4 दिन से लोगों को ऐसी ही परेशानी हो रही थी। हालांकि अब विभाग को अच्छी संख्या में डोज मिलने के साथ आगे भी ऐसे ही सप्लाई सुचारू रखने का भरोसा मिला है, जिसके बाद सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में डोज पहुंचा दी गई है। हालांकि अभी मोबाइल टीमों यानी डोर टू डोर जाकर वैक्सीन देने का काम नहीं किया जाएगा।अब 18 से 45 वालों के लिए संकटवैक्सीन को लेकर सेहत विभाग का सिस्टम डांवाडोल हो रहा है। 45+ के लिए वैक्सीन आने के बाद अब 18 से 45 तक की उम्र वाले कंस्ट्रक्शन वर्करों के लिए वैक्सीन की कमी हो रही है। इसी में इस आयु वर्ग के सेहत वर्करों व बीमारी वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि सेहत विभाग का कहना है कि राज्य सरकार से तालमेल कर वैक्सीन मंगवाई जा रही है ताकि इस टारगेट को जल्द पूरा किया जा सके।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...