Itarsi News: रेलवे डीजल शेड की ट्रेक्शन मोटर यूनिट में भीषण आग लगी, शार्ट सर्किट की आशंका - News Summed Up

Itarsi News: रेलवे डीजल शेड की ट्रेक्शन मोटर यूनिट में भीषण आग लगी, शार्ट सर्किट की आशंका


Itarsi News: रेलवे डीजल शेड की ट्रेक्शन मोटर यूनिट में भीषण आग लगी, शार्ट सर्किट की आशंकाशेड परिसर में डीजल इंजनों में लोड किया जाने वाला डीजल और उपयोग के बाद स्क्रैप आइल का भंडारण रहता है, लाग लगने की खबर लगते ही सैकड़ों रेलकर्मी मौके पर जमा हो गए थे। तत्काल दमकल को बुलाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, अब जांच के बाद आग लगने के कारणों और नुकसान की जानकारी मिलेगी।डीजल शेड के ट्रेक्शन मोटर सेक्शन में लगी हैHighLights दमकल के आने के बाद ही आग पर काबू पाया । करोड़ों रुपयों के मूल्य वाले रेलवे इंजन आते हैं। आग कैसे लगी, जांच के बाद ही सामने आएगी।इटारसी। गुरूवार शाम रेलवे के नया यार्ड स्थित डीजल लोको शेड परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शेड की ट्रेक्शन मोटर यूनिट में भीषण आग लग गई। आग लगते ही यहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। घबराए कर्मचारियों ने शेड में मौजूद अग्रिशामक यंत्रों एवं नपा की दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कतजाने तक आग काबू कर ली गई थी।डीजल शेड में रेलवे के डीजल इंजन रखरखाव के लिए आते हैं, यहां विभिन्न इकाइयों में इंजन के पार्टस खोलकर उनका रखरखाव किया जाता है, जिस यूनिट में आग लगी है, वहां इंजन के हेवी उपकरणों को खोलकर इनकी वाशिंग एवं साफ सफाई की जाती है।आग लगने को लेकर अभी रेलवे के आला अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। सुरक्षा लिहाज से जीआरपी- आरपीएफ के अलावा सिटी पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा है। शेड की निगरानी सीनियर डीएमई स्तर के अधिकारी करते हैं। आग कैसे लगी, आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, किन उपकरणों को क्षति पहुंची है, यह बात जांच के बाद सामने आएगी। शेड परिसर में डीजल इंजनों में लोड किया जाने वाला डीजल और उपयोग के बाद स्क्रैप आइल का भंडारण रहता है, हालांकि इस स्थल से आग काफी दूर लगी है, जिससे विस्फोटक सामग्री तक आग की लपटें नहीं पहुंच सकीं। शाम आग लगने की खबर के बाद शेड परिसर के बाहर गहमागहमी का माहौल बन गया, सैकड़ों रेलकर्मी मौके पर जमा हो गए। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आला अधिकारियों तक यह मामला पहुंच गया है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, हालांकि जांच के बाद ही रेलवे आगजनी के सही कारणों तक पहुंचेगी।


Source: Dainik Jagran November 14, 2024 13:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...