पानीपत | पानीपत साइकिल क्लब के सदस्यों ने रविवार काे साइकिल यात्रा निकाली। ये साइकिलिंग राइड पानीपत टोल प्लाजा से करनाल हवेली तक की गई। इस राइड में जन सारथी फाउंडेशन का सहयाेग रहा। करनाल रॉयल साइकिलिंग क्लब की ओर से पानीपत टीम का स्वागत किया गया। रॉयल साइकिलिंग क्लब के सभी सदस्यों ने भी मिलकर साइकिलिंग की। जन सारथी फाउंडेशन के ब्रिज मोहन जी ने कहा कि वो पानीपत में साइकिलिंग को प्रोमोट करने के लिए पूरा योगदान करते आ रहे है और आगे भी करते रहेंगे। इस माैके पर प्रभुदेन सर्वजन हिताय संस्था के सदस्य, रजत, नरेश, माेहित, सुरेंद्र, राेहित, अभिषेक, सुरेंद्र, राजू, संजय, विशाल, अमिर, प्रथम, मुकेश, साेनू, सेवाराम सैनी, सन्नी अाैर पवन माैजूद रहे।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 02:37 UTC