क्राइम: ब्लैक फिल्म चढ़ी कार में युवकों ने युवती का किया अपहरण, कमरे पर चलने का बनाया दबाव - News Summed Up

क्राइम: ब्लैक फिल्म चढ़ी कार में युवकों ने युवती का किया अपहरण, कमरे पर चलने का बनाया दबाव


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadYouth Abducts A Girl In A Black Film Climbed Car, Pressurized To Walk In The Roomक्राइम: ब्लैक फिल्म चढ़ी कार में युवकों ने युवती का किया अपहरण, कमरे पर चलने का बनाया दबावफरीदाबाद 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोब्लैक फिल्म चढ़ी कार में सवार युवकों द्वारा एनएचपीसी चौक के पास से एक युवती का अपहरण कर जबरन अपने कमरे पर चलने का दबाव बनाने और उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेजकर ब्लैक करने का मामला सामने आया है। विरोध करने के कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं ने युवती को गांव के पास छोड़कर फरार हो गए।पीड़िता की शिकायत पर सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। सूरजकुंड थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सेक्टर-37 में एक प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में काम करती है। रात में ड्यूटी से छुट्टी होने पर वह ऑटो पकडऩे के लिए एनएचपीसी चौक के पास खड़ी हुई थी। तभी शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी एक कार आकर रुकी।


Source: Dainik Bhaskar October 18, 2020 22:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */