कोरोना जांच रही टीम पर हमला, एक घायल - News Summed Up

कोरोना जांच रही टीम पर हमला, एक घायल


नागल थाना क्षेत्र के गांव कोटा में शनिवार दोपहर शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट कर रही स्वास्थ्य टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छह नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया।जेएनएन, सहारनपुर। नागल थाना क्षेत्र के गांव कोटा में शनिवार दोपहर शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट कर रही स्वास्थ्य टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छह नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात एवं सीओ देवबंद ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी की।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीर सिंह ने बताया कि गांव में एक महिला कि अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। महिला की जांच कोरोना पॉजिटिव आयी थी, शनिवार को वह स्वास्थ्य टीम के साथ गांव कोटा पहुंचकर शिविर लगाकर ग्रामीणों की कोरोना की जांच कर रहे थे। महिला के मोहल्ले में भी जांच कराने को कहा गया, लेकिन वह आनाकानी करते रहे। दोपहर करीब एक बजे दस पंद्रह लोग लाठी-डंडे लेकर शिविर पर आ गए और टीम के साथ मारपीट करने लगे। गांव वालों ने बामुश्किल स्वास्थ्य टीम के लोगों की जान बचाई, जिसमें स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीर सिंह को चोट आई है। वीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शादाब, हारून, बिलाल, फरीद पुत्र गुलाम मोहम्मद तथा तनवीर एवं जाहिद पुत्र भूरा निवासी ग्राम कोटा एवं गांव के ही 15 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बेवजह घूमने वालों पर चला कानून का डंडाशनिवार को शासन द्वारा घोषित लाकडाउन का पुलिस ने तीतरों नगर सहित अन्य क्षेत्रों में सख्ती से पालन कराया, इस दौरान पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर मुख्य मार्गों, चौराहों व बड़े गांव में चेकिग अभियान चलाकर बेवजह घूमने वालों पर कानून का डंडा चलाया। लाकडाउन का पालन कराने को पुलिस सुबह से ही सक्रिय नजर आई। कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर महामारी एक्ट में कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की।उधर पुलिस की सख्ती के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं। बिना मास्क घूमने और गांव की सड़कों पर दुकान खोले हुए व्यापारी पुलिस के जाते ही अपना शटर फिर खोल लेते हैं। जागरूक ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में इस तरह के लोगों पर कार्रवाही किए जाने की मांग की है।मोरा चौकी पुलिस ने कस्बे में गश्त कर लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काट जुर्माना वसूला। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले व लापरवाह होते लोगों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को मोरा चौकी प्रभारी रामबीर सिह ने लाकडाउन में बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटते हुए जुर्माना वसूला।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 24, 2021 18:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */