चिकित्सा कार्य के लिए आक्सीजन सिलेंडर संग्रहित - News Summed Up

चिकित्सा कार्य के लिए आक्सीजन सिलेंडर संग्रहित


आक्सीजन की कमी को लेकर देश भर में मची अफरातफरी के बीच प्रशासन भी बेहद चौकन्ना हो गया है। इसी कारण एसडीएम ने आक्सीजन के व्यावसायिक प्रयोग को प्रतिबंधित कर सिलिंडरों को मेडिकेटिड प्रयोग के लिए आरक्षित करा लिया है।जेएनएन, सहारनपुर। आक्सीजन की कमी को लेकर देश भर में मची अफरातफरी के बीच प्रशासन भी बेहद चौकन्ना हो गया है। इसी कारण एसडीएम ने आक्सीजन के व्यावसायिक प्रयोग को प्रतिबंधित कर सिलिंडरों को मेडिकेटिड प्रयोग के लिए आरक्षित करा लिया है।एसडीएम हिमांशु नागपाल के निर्देश पर आक्सीजन का व्यवसायिक प्रयोग करने वाले नगर व क्षेत्र के तमाम व्यावसायियों व विक्रेताओं पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं उनके यहां से आक्सीजन सिलिंडर उठवाकर अपनी देखरेख में संग्रहित करा लिए हैं, ताकि इनका मेडिकल की दृष्टि से प्रयोग किया जा सके। एसडीएम ने एक दिन पूर्व आक्सीजन को लेकर अनेक दुकानदारों से बात की थी। उधर सभासदों व पालिका कर्मियों की संयुक्त नगरपालिका निगरानी समिति ने युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। नगर में सारिक फरीदी व प्रवीण वाल्मीकि की देखरेख में विशेष सफाई अभियान के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है। कन्टेनमेंट जोन बनाकर बेरिकेडिग लगाई जा रही है।तौल बंद किए जाने से केन अधिकारी को बनाया बंधकगन्ना मिल के खानपुर गुर्जर स्थित क्रय केन्द्र पर बिना पूर्व सूचना के गन्ना तुलाई बंद किये जाने से गुस्साए किसानों ने गन्ना विकास अधिकारी को बंधक बनाकर धूप में बैठा लिया। लगभग डेढ घंटे बाद तौल चालू कराने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।किसानों के अनुसार खानपुर गुर्जर में मिल के गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल के लिए बाकायदा पर्ची जारी की गई थी। मगर जब किसान अपना गन्ना लेकर सेंटर पर गये तो उन्हें बताया गया कि आज गन्ना तौल नहीं होगा। आज की तारीख की पर्चियां दिखाये जाने के बावजूद जब मौके पर मौजूद अधिकारी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया, तो गुस्साए किसानों ने गन्ना विकास अधिकारी रवि कुमार को बंधक बनाकर अपने बीच धूप में बैठाकर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। एसडीएम व कोतवाल सहित केन अधिकारी द्वारा मिल अधिकारियों से बात करने के बाद तौल चालू होने पर बंधक मिलकर्मी को छोड़ा गया। चौधरी युसूफ, तारिक चौधरी, हाजी इदरीश, मुर्सलीन,वासिल, इकबाल, ब्रहमपाल, रफाकत, अशरफ, सद्दाम आदि शामिल रहे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 24, 2021 17:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */