Jharkhand: राशन कार्ड वाले ध्‍यान दें, अब इस नियम से मिलेगा सरकारी दुकानों में राशन, CM हेमंत का बड़ा फैसला... - News Summed Up

Jharkhand: राशन कार्ड वाले ध्‍यान दें, अब इस नियम से मिलेगा सरकारी दुकानों में राशन, CM हेमंत का बड़ा फैसला...


Jharkhand: राशन कार्ड वाले ध्‍यान दें, अब इस नियम से मिलेगा सरकारी दुकानों में राशन, CM हेमंत का बड़ा फैसला...Jharkhand PDS Portal झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने जन वितरण प्रणाली की सार्वजनिक दुकानों से राशन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब ई-पाश मशीनों में अंगूठा लगाने आंख की पुतली की स्‍कैनिंग कराने से छूट दी है।रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand PDS Portal झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने जन वितरण प्रणाली की सार्वजनिक दुकानों से राशन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब ई-पाश मशीनों में अंगूठा लगाने या आंख की पुतली की स्‍कैनिंग कराने से छूट आम लोगों को दी है। इसके बदले नई व्‍यवस्‍था में अब ओटीपी, वन टाइम पासवर्ड के जरिये उपभोक्‍ता खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। सरकार के अपर सचिव शां‍तनु कुमार अग्रहरि ने यह आदेश जारी किया है।राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 मई 2021 तक सभी Online Mode में कार्यरत जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों से बॉयोमेट्रिक सत्यापन के बगैर राशन का वितरण लाभुकों के पंजीकृत मोबाईल न० पर प्राप्त OTP के माध्यम से किया जायेगा। pic.twitter.com/5Q0RphudRH — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 24, 2021बिना बॉयोमैट्रिक सत्यापन के 31 मई तक मिलेगा राशनवर्तमान परिस्थितियाें को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग ने लिया निर्णय - ओटीपी के माध्यम से की जाएगी पुष्टि राज्य ब्यूरो, रांची जन वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले लाभुकों को फिलहाल बॉयोमैट्रिक सत्यापन से निजात दे दी गई है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलाें के विभाग ने मौजूदा परिस्थितियों काे देखते हुए यह निर्णय लिया है।विभाग के अपर सचिव शांतनु कुमार अग्रहरि ने इस संदर्भ में रांची, जमशेदपुर एवं धनबाद के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखा है। प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 31 मई 2021 तक संभावित संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए तय किया किया है कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बगैर (बिना अंगूठे के निशान एवं आंखों की पुतली के) राशन का वितरण लाभुकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से किया जाए। राशनकार्डधारी के राशनकार्ड नंबर ई-पाॅश में डालने के पश्चात ओटीपी के लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा एक फिक्स स्टैंडर्ड डिजिट 12345 अंकित किया जाएगा।सीएमओ झारखंड की ओर से ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा गया कि झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 31 मई 2021 तक सभी ऑनलाइन मोड में कार्यरत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों से बॉयोमेट्रिक सत्यापन के बगैर राशन का वितरण लाभुकों के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड, ओटीपी के माध्यम से किया जायेगा।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 24, 2021 17:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */