मधुमक्खियों का किसान दंपती पर हमला, महिला की मौत - News Summed Up

मधुमक्खियों का किसान दंपती पर हमला, महिला की मौत


बेहट क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में गेहूं की फसल काटने गए दंपती पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति व बचाने दौड़े ग्रामीण की हालत चिताजनक बनी हुई है।जेएनएन, सहारनपुर। बेहट क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में गेहूं की फसल काटने गए दंपती पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति व बचाने दौड़े ग्रामीण की हालत चिताजनक बनी हुई है।शनिवार को अब्दुल्लापुर निवासी शकुंतला व उसका पति समय सिंह खेत में गेहूं की फसल काटने गए थे। एक अन्य ग्रामीण कबूल सिंह भी उन्हीं के साथ कुछ दूरी पर गेहूं काट रहा था। दोपहर करीब 12 बजे मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधुमक्खियां दोनों के शरीर पर बुरी तरह चिपटी हुई थी। मधुमक्खियों के जीभ पर डंक मारने से संतोष की हालत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने धुंआ करके मधुमक्खियों को भगाया। उन्हें बचाने दौड़े कबूल पर भी मक्खियां चिपट गई। शकुंतला को गंभीर अवस्था में स्वजन पहले सीएचसी ले गए थे। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई।जहरीला घास खाने से भैंसे की मौतथाना क्षेत्र के गांव झबीरन निवासी मांगा पुत्र गिरवर भैंसा बुग्गी से किराए का काम करता है। शनिवार की सुबह जब उसने पशुओं को चारा डाला तो पशुओं ने चारा नहीं खाया तथा पशुओं के मुंह से पानी पड़ रहा था। पशुओं की गंभीर हालत को देखते हुए पशुपालक ने तुरंत चिकित्सक को बुलाया, चिकित्सक के उपचार देने के बाद भी एक भैंसे की मौत हो गई। जबकि दो पशुओं की गंभीर हालत बनी हुई है। चिकित्सक के अनुसार चारा खाते समय पशुओं ने किसी जहरीले घास या कीड़े को खा लिया, जिसके चलते पशुओं की हालत बिगड़ी है। भैंसे की कीमत 70 हजार बताई जा रही है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 24, 2021 17:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */