दैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 11:07 AM ISTहॉलीवुड डेस्क. इंटरनेशनल स्टार लेडी गागा के पिता जो को अपने कर्मचारियों के लिए लोगों से फंड मांगना महंगा पड़ गया है। जो को लोग सोशल मीडिया पर यूजर जमकर गालियां दे रहे हैं। जो न्यूयॉर्क में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं, जो फिलहाल कोरोनावायरस के कारण बंद पड़ा है।कोरोनावायरस के कारण लेडी गागा के पिता का रेस्टोरेंट जोआन ट्रैटोरिया बंद हो गया है। ऐसे में बेरोजगार हुए स्टाफ को सैलरी देने के लिए जो ने पब्लिक फंड की शुरुआत कर दी। अंग्रेजी वेबसाइट न्यूजसीक के मुताबिक वे गो फंड मी कैंपेन के जरिए अपने स्टाफ के 30 लोगों की सैलरी देने के लिए डोनेशन मांग रहे थे। हालांकि अब यह कैंपेन बंद हो चुका है।जो ने ट्विटर पर लिखा, मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन जोआन(होटल का नाम) को एक महीने के लिए बंद करना पड़ेगा। हमारे स्टाफ को आर्थिक मदद की जरूरत है। हमारे कर्मचारियों की किसी भी मदद की सराहना की जाएगी।275 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं लेडी गागाअंग्रेजी वेबसाइट फॉक्स बिजनेस के मुताबिक सिंगर लेडी गागा की नेट वर्थ 275 मिलियन डॉलर की है। लंबे करियर में गागा ने कई बड़े हिट सॉन्ग्स दिए हैं। वे गोल्डन ग्लोब, ऑस्कर, ग्रैमी जैसे कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 05:37 UTC