धनबाद में लॉकडाउन / सब्जी खरीदने के लिए अब कम हो रही भीड़, कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे लोग ख्याल - News Summed Up

धनबाद में लॉकडाउन / सब्जी खरीदने के लिए अब कम हो रही भीड़, कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे लोग ख्याल


लॉकडाउन के 5वें दिन भी सड़कों पर पसरा सन्नाटासब्जी की दुकानों पर कम देखी गई लोगों की भीड़दैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 02:55 PM ISTधनबाद. 21 दिन के लॉकडाउन का रविवार को पांचवां दिन है। ऐसे में कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर लोगों में अच्छी-खासी जागरुकता देखी जा रही है। सुबह सब्जी व जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोगों ने कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और बाजारों में कम भीड़ देखी गई। लोगों ने जल्द सामान की खरीदारी की और वापस अपने घरों में चले गए। इससे सड़कों पर फिर से सन्नाटा पसर गया है।वहीं, गिरिडीह के झारखंड-बिहार सीमा पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोयाबाद थाना में भूखे लोगों की खाना खिलाने की पहल की गई व खाना का पैकेट वितरित किया गया। वहीं, अन्य जिले व प्रदेश के मजदूरों का धनबाद, गिरिडीह आने-जाने का क्रम जारी है। कुछ ट्रकों में पीछे बैठ चले आए। बाकि मजदूर पैदल ही सड़क पर निकल गए।गिरिडीह में हीरोडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में थाना प्रभारी ने लॉकडाउन को पूरी कड़ाई से पालन करने के लिए लाउड स्पीकर लगाकर जागरूक किया।अपराध पर नियंत्रण की जिम्मेवारी के साथ-साथ पुलिसकर्मी काेराेनावायरस के प्रसार के बीच एक दूसरी भूमिका भी निभा रहे हैं। साेशल डिस्टेंसिंग के लिए लाॅकडाउन की घाेषणा के बाद से ही धनबाद के पुलिसकर्मी 24 घंटे लगातार उसे अमली जामा पहुंचाने में जुटे हैं। धनबाद में एसएसपी, दाे एसपी, सात डीएसपी, इंस्पेक्टर दाराेगा और सैकड़ाें जवान सुरक्षा के साथ ही लाॅकडाउन में फंसे लाेगाें काे राहत पहुंचाने की भी काेशिश कर रहे हैं। लगभग 29 साै पुलिसकर्मियाें काे फिलहाल इमरजेंसी सेवा में लगाया गया है। पुलिसकर्मी जरूरतमंदाें तक जरूरत की चीजें पहुंचाने अाैर भूखाें काे भाेजन करा रहे हैं।बोकारो में नई जगहों पर सजे हैं सब्जियों के बाजारकोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही एक-दिन सब्जी खरीदारी के लिए मारामारी के बाद प्रशासन की पहल से नई जगहों पर सब्जी बाजार सज गए हैं। सुरक्षित दूरी पर बैठे दुकानदारों के पास खरीदार पहुंच रहे हैं और अब हाहाकार वाली स्थिति नियंत्रित होती दिख रही है। सेक्टर-12एफ के नए बाजार में सब्जी की खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह जब बाजार लगना शुरू हुआ, तो काफी लोग बाजार पहंुच गए। मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर पुलिस के कर्मी भी काफी सतर्क व सजग दिखे।


Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 05:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...