किसान की मौत पर लगा जाम सात घंटेबाद खुला, VIDEO: नटवाडा में खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे - News Summed Up

किसान की मौत पर लगा जाम सात घंटेबाद खुला, VIDEO: नटवाडा में खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurTonkWhile Driving Away Stray Cattle From The Farm In Natwada Village Of Niwai Tehsil Area, There Was An Accident Due To Electrocution In The Rally Of Tejaji Maharaj Temple Located Nearby From The Earth Wire Of Electricity Pole, Protestors Adamant On Government Job And 20 Lakh Compensation. किसान की मौत पर लगा जाम सात घंटेबाद खुला, VIDEO: नटवाडा में खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरेनटवाडा में किसान की करंट से मौत पर धरना देते किसान।टोंक जिले की निवाई उपखंड क्षेत्र के नटवाड़ा में मंगलवार सुबह 40 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बरौनी-शिवाड़ रोड जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बाद में एसडीएम, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों से जाम खोलने केे लिए समझाइश की। लेकिन ग्रामीण मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़ेे रहे। सुबह 7 बजे लगाया जाम आखिरकार एसडीएम व सरपंच द्वारा पीड़ित परिवार की नियमानुसार हर संभव सहायता करने के आश्वासन देने पर दोपहर करीब 2 बजे जाम खोला गया।लोगों को समझाते थाना प्रभारीग्रामीणों ने बताया कि शंकर लाल सैन (40) पुत्र राजू लाल सुबह 5 बजे गांव के पास ही अपने खेत से आवारा पशु भगा रहा था। इसी दौरान तेजाजी मंदिर के पास बिजली पोल के अर्थिंग वायर से करंट मंदिर की रेलिंग में उतर गया। इसकी चपेट में आने से शंकरलाल की घटनास्थल पर मौत हो गई।ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई दिनों से स्टे वायर के माध्यम से तेजाजी महाराज मंदिर की रेलिंग में करंट आ रहा था। इसको लेकर कई बार निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते शंकरलाल की जान चली गई। गत दिनों सांसद की जन सुनवाई में भी इस समस्या को बताया था लेकिन अभी तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस घटना की जानकारी निवाई एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा को 4 घंटे पहले ही दे दी थी। लेकिन वे भी चार घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। करीब दस बजे एसडीएम मौके पर आए और ग्रामीणों से जाम खोलने केे लिए समझाइश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। वे मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने व 20 लाख रुपए देने की मांग पर अड गए। एसडीएम ने कहा कि उनकी ओर से मृतक परिवार को अधिक से अधिक सरकारी सहायता दिलानेे का आश्वासन दिया।वहींं सरपंच ने भी आश्वस्त किया पंचायत में जो भी स्कीम आएगी , उसका लाभ दिया जाएगा। वही अनुबंध पर पंचायत में कोई नौकरी आती है तो पीड़ित परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे ग्रामीण जाम खोलें।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 07:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...