CTU में नौकरी मिलने से पहले ही गंवा दी जान: चंडीगढ़ में मामा के घर आए हिसार के युवक ने लगाया फंदा, फोन न उठाने पर खिड़की से देखा दोस्त ने - News Summed Up

CTU में नौकरी मिलने से पहले ही गंवा दी जान: चंडीगढ़ में मामा के घर आए हिसार के युवक ने लगाया फंदा, फोन न उठाने पर खिड़की से देखा दोस्त ने


Hindi NewsLocalChandigarhYouth From Hisar Committed Suicide At His Case In ChandigarhCTU में नौकरी मिलने से पहले ही गंवा दी जान: चंडीगढ़ में मामा के घर आए हिसार के युवक ने लगाया फंदा, फोन न उठाने पर खिड़की से देखा दोस्त नेचंडीगढ़ 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकचंडीगढ़ में नज्ञैकरी के सिलसिले में आए हिसार के युवक ने मामा के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। -डेड बॉडी की सिंबॉलिक इमेजचंडीगढ़ में मंगलवार को एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पता चला है कि यहां ननिहाल में आए हरियाणा के हिसार निवासी इस युवक की चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) में नौकरी लगने वाली थी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवाने के साथ आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट वगैरह नहीं मिला है।मृतक की पहचान मूल रूप से हिसार के सातरोड़ खास के 25 साल के उमेद के रूप में हुई है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-20 के मकान नंबर 1526 में एक युवक ने फंदा लगा लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारकर जीएमसीएच-32 पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पूछताछ में फतेहाबाद के गांव धारसूल निवासी रोहताश ने बताया कि उसका दोस्त उमेद बीते शनिवार को यहां सेक्टर-20 में अपने मामा के घर आया था। उमेद को कई बार फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो उमेद ने फंदा लगा रखा था।फिलहाल सेक्टर-19 थाने की पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर सीआरपीसी 174 के तहत मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट वगैरह बरामद नहीं हुआ है। शुरुआती में जांच में पता चला है कि उमेद की सीटीयू में नौकरी लगने वाली थी और इसी सिलसिले में वह यहां आया था।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...