Australia-West indies Odi Series: फिंच चोटिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे एलेक्स कैरी Vineet Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 20 Jul 2021, 01:07:00 PM पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 1-4 से मात दी। जिसके बाद हर कोई ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।ब्रिजटाउनविकेटकीपर एलेक्स कैरी वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मैच में चोटिल आरोन फिंच की जगह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा कि फिंच के दाहिने घुटने में शुक्रवार को पांचवें टी-20 मैच के दौरान चोट लग गई थी।वनडे सीरीज के लिये उनकी फिटनेस का आकलन प्रतिदिन आधार पर किया जा रहा है। कैरी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। दूसरा वनडे गुरूवार को खेला जायेगा। एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के 26वें वनडे इंटरनेशनल कप्तान बन गए हैं।पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 1-4 से मात दी। जिसके बाद हर कोई ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाना है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एलेक्स कैरी को सौंपी गई है।
Source: Navbharat Times July 20, 2021 07:37 UTC